onwin giriş
Home उत्तराखंड राजनीति

सरकारी आयल मार्केटिंग ने घरेलू गैस कनेक्‍शन लेना महंगा कर दिया

पहले से महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और झटका लगा है। आज गुरुवार से सरकारी आयल मार्केटिंग ने घरेलू गैस कनेक्‍शन लेना महंगा कर दिया है। अब गैस सिलिंंडर की  सिक्योरिटी मनी अधिक जमा करनी होगी।आयल कंपनियों ने गैस कनेक्शन की सिक्योरिटी के दाम बढ़ा कर उपभोक्ताओं को झटका दिया है। गुरुवार से यदि कोई उपभोक्ता नए गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करता है, तो उसे 14.2 किलो गैस सिलिंडर की सिक्योरिटी 2300 रुपये जमा करनी होगी।

इस संबंध में उत्तरांचल डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने बताया पहले 14.2 किलो के गैस सिलिंडर की कनेक्शन की सिक्योरिटी 1450 रुपये थी। इसके अलावा पांच किलो के सिलिंडर लेने पर 1250 रुपये सिक्योरिटी जमा करनी होगी। जबकि पहले 800 रुपये सिक्योरिटी ली जाती थी।सिलिंडर का रेगुलेटर 150 रुपये के बजाय 250 रुपये का मिलेगा। यह व्यवस्था गुरुवार से इंडेन आयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन के उपभोक्ताओं के लिए लागू की गई है।अब गैस रेगुलेटर लेना भी महंगा पड़ेगा। सिलिंडर के रेगुलेटर के लिए पहले 150 रुपये देने पड़ते थे। अब यह 250 रुपये का मिलेगा। वहीं, गैस पाइप के लिए अलग से 150 रुपये देने होंगे। साथ ही गैस पासबुक के लिए 25 रुपये होंगे।

  • गैस कनेक्शन की सिक्योरिटी—2300
  • गैस रेगुलेटर के लिए—————250
  • गैस पाइप के लिए——————150
  • पासबुक के लिए ———————25
  • गैस स्‍टोव————————–3690
  • डीबीसी के लिए——————–4400

अब हर नए गैस कनेक्‍शन के लिए उपभोक्ता को 850 रुपये अधिक देने होंगे। पहले गैस कनेक्‍शन की सिक्योरिटी के दाम 1450 रुपये थे। अब यह बढ़कर 2300 रुपये हो गई है। यानी सीधे सीधे आपको 850 रुपये देने होंगे।

 

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.