



देहरादून में फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) के पास एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने तीन साइकिल सवार बच्चों को रौंद दिया।
जानकारी के मुताबिक हादसा आज सुबह हुआ। उक्त बस विकास नगर जा रही थी। हादसे के बाद से चालक फरार है। स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में घायल बच्चों को प्रेमनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से बस का मालिक उन बच्चों को दून अस्पताल ले गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस काफी तेज रफ्तार में थी। पुलिस बस चालक की तलाश में जुट गई है।