रविवार को टीस्टेट की झाड़ियों में मिले टिहरी के गौरव के मानव कंकाल के मामले में पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर उसका सिर और घड़ी झाडिय़ों से कल बरामद कर लिया है। प्रेमनगर पुलिस संदेह के घेरे में आ रहे गौरव के दोस्त और युवती से पूछताछ कर रही है।
एसओ धर्मेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि 23 अक्तूबर 2019 को संस्कृत के छात्र गौरव सेमवाल पुत्र सोहनलाल निवासी ग्राम ओंतड, थाना- थत्यूड़, टिहरी लापता हो गया था। वह कैंपटी थाना क्षेत्र में रिश्तेदार के घर से हरिद्वार नौकरी के लिए जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद वह लापता हो गया। परिजनों की शिकायत पर कैंपटी थाने में गौरव की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। पुलिस ने गौरव के मोबाइल को सर्विलांस में लगाकर लोकेशन निकाली, जो प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ठाकुरपुर के आसपास आई थी। इसके बाद 26 जनवरी को गौरव का मानव कंकाल वसंत विहार थाना क्षेत्र के बंसीवाला में टीस्टेट की झाडिय़ों में मिला था, लेकिन उसका सिर गायब था। मौके से मिली पासबुक और अन्य सामान्य से उसकी शिनाख्त हुई थी। इसकी सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताकर देहरादून के डीआईजी अरुण मोहन जोशी से मुलाकात की थी। डीआईजी ने पीएसी और पुलिस से सर्च अभियान चलाकर गौरव का सिर खोजने और कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
डीआईजी जोशी के निर्देश पर गुरुवार को वसंत विहार थाना प्रभारी नत्थीलाल उनियाल, प्रेमनगर थाना पुलिस और पीएसी ने संयुक्त रूप से टी स्टेट में सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर गौरव सेमवाल का सिर बरामद किया है। साथ ही गौरव सेमवाल की घड़ी भी पुलिस को मिली है। पुलिस ने सिर को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवा दिया है।
वहीं, इस मामले में गुरुवार को गौरव के मामा मुरारीलाल व भाई दुर्गा प्रसाद आदि ने प्रेमनगर पुलिस से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की। परिजनों ने गौरव के आत्महत्या करने की बात से इंकार कर दिया। परिजनों ने उसके दोस्तों और परिचितों से पूछताछ करने की मांग की। इस पर प्रेमनगर पुलिस ने युवती समेत तीन लोगों से पूछताछ की है।