



देहरादून के किशन नगर चौक पर कुछ युवकों ने पुलिस के साथ अभद्रता की। पुलिस के रोकने पर बैरिकेडिंग पर कार टकराई, और जब दबोचे गए तो उन्होंने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी की।
पुलिस के मुताबिक किशननगर चैक पर कार चालक ने तेजी से बैरियर में टक्कर मार कर भाग निकले।
पुलिस ने जब उन्हें रोका तो वह पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कार सवार संभव जैन, प्रदीप यादव निवासी वसंत विहार और गब्बर सिंह प्रीति विहार दिल्ली शामिल हैं।