



कोरोना संक्रमण के खतरों को देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कुमांउं संभाग कार्यालय को दस दिन के लिए बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। यहां बताया कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और जिलाध्यक्ष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पार्टी अध्यक्ष ने यह फैसला लिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं को निर्देश जारी कर दिए हैं। इन दस दिनों में कार्यालय को पूरी तरह सेनेटाइज किया जाए।
यहां इस दौरान किसी भी तरह की आवाजाही नहीं होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सतर्क और सजग रहने की अपील की है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग आदि का विशेष ध्यान रखने व मास्क को जरूरी बताया है।