



झारखंड के चाईबासा में आज गुरुवार तड़के पुलिस एवं सीआरपीएफ ने मुठभेड़ में पीएलएफआई संगठन के 3 नक्सलियों को मार गिराया। एक अन्य घायल नक्सली को इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अधिकारिक बयान में ये जानकारी सामने आयी है। यह मुठभेड़ जिले के टेबो थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनमाडु बेड़ा के पहाड़ी जंगल में हुई। मुठभेड़ में एक उग्रवादी घायल होने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उग्रवादी किसी बड़ी घटना का अंजाम देने के फिराक में हैं। इस सूचना के बाद पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया गया और संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में पीएलएफआई संगठन के 3 नक्सलियों को मार गिराया। हालांकि, गोलीबारी में कुछ उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। हालांकि, क्सलियों के खिलाफ जंगल में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।