कोरोना वायरस को लेकर खेल के मैदानों पर बड़ा असर नजर आ रहा है। प्रदेशभर में क्रिकेट गतिविधियों पर प्रतिबंध के बाद अब महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में भी बाहरी खिलाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। अब कॉलेज में कोई भी बाहरी खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए नहीं आ सकेंगे। स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रिंसिपल अजय कुमार अग्रवाल की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया कि यह फैसला कोरोना वायरस से बचाव के लिए लिया है। बाहरी लोगों के कॉलेज में आने से वायरस फैलने की आशंका थी। कॉलेज में रोजाना सुबह व शाम को दर्जनों की संख्या में बाहर से खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए आते थे। फिलहाल इनके प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा कॉलेज के छात्रों को भी अवकाश पर भेजा गया है।
प्रथम ऑल इंडिया जीसी नागलिया मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट को कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते टाल दिया गया है। सोमवार को बंगाली लाइब्रेरी स्थित कार्यालय में हुई बैठक में आयोजक राम प्रसाद ने कहा कि टूर्नामेंट 10 अप्रैल से प्रस्तावित था।इसमें देश से कई बड़ी टीमों ने प्रतिभाग करना था, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए टूर्नामेंट कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है। यह टूर्नामेंट अब 13 सितंबर से होगा। बैठक में महासचिव गुरचरण सिंह, पीसी वर्मा, नीनू सहगल, उस्मान खान, सेवा सिंह मठारू, कुमार थापा मौजूद थे।