



उत्तराखंड में आनलोक के बाद कोरोना के 25 सप्ताह में कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है। इस सप्ताह 5390 नए मरीज मिले जबकि 80 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि 3458 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज भी किया गया।
यह आंकड़ा पूर्व के सभी सप्ताहों से हर मामले में सर्वाधिक है। विदित है कि राज्य में कोरोना का पहला मामला 15 मार्च को सामने आया था। तब से लेकर मामले लगातार बढ़ रही रहे हैं।
राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले में यदि 25 वें सप्ताह की बात करें तो इस सप्ताह संक्रमण सात प्रतिशत से अधिक रहा है। 25 वें सप्ताह में कुल मिले मरीजों में से 27 प्रतिशत अकेले देहरादून जिले में मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि देहरादून जिले में कोरोना की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है।
इससे राज्य के सरकारी अस्पतालों पर भारी दबाव बढ़ गया है। आईसीयू, वेंटीलेटर के साथ ही आक्सीजन बेड की जरूरत लगातार बढ़ रही है। इसके साथ ही कर्मचारियों की जरूरत भी पड़ रही है। इसी को देखते हुए सरकार ने अब सभी जिला अधिकारियों को आईसीयू, वेंटीलेटर और ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।