पांच चरणों में हो रहे झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में बुधवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। अब 20 दिसंबर को यहां 16 सीटों पर वोटिंग की बारी है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस ने अपना आखिरी दांव चलते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को मैदान में उतारा। प्रियंका ने पाकुड़ के श्रीकुंड हाई स्कूल मैदान में महती चुनावी रैली की। इस क्रम में कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखा। कहा कि प्रधानमंत्री देश की समस्याओं पर चुप रहते हैं। वे दुष्कर्म, अर्थव्यवस्था-मंदी, बेरोजगारी और महंगाई पर कभी कुछ नहीं बोलते। प्रियंका ने मोदी सरकार को एक-एक कर एनआरसी-नागरिकता संशोधन कानून और महिला सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर घेरा। कांग्रेस की मुखर नेता ने लोगों से जुड़ते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री को आपकी धरती से चुनौती देती हूं कि वे दुष्कर्म पर बोलें। प्रियंका ने इस क्रम में पीएम मोदी पर दुष्कर्मियों के साथ मंच शेयर करने का आरोप लगाया।
बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बरहेट की सभा में कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा था कि नागरिकता संशोधन कानून की आड़ में वह मुसलमानों के पीछे छिपकर गंदी राजनीति कर रही है। युवाओं के कंधे पर रखकर कांग्रेस और अर्बन नक्सल अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। पीएम मोदी ने इस बीच खुले तौर पर कहा कि मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि उसमें हिम्मत है तो वह पाकिस्तान के हर नागरिक को भारतीय नागरिकता देने का एलान करे। वो सार्वजनिक तौर पर कहें कि सत्ता में आने पर अनुच्छेद 370 और तीन तलाक को वापस कर देंगे। पीएम ने अपनी सभा के क्रम में देशभर में नागरिकता कानून के हो रहे विरोध पर कहा था कि आगजनी करने वाले कौन लोग हैं, यह उनके कपड़े देखकर पता चल रहा है।