कल्की धाम पीठाधीश्वर व कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान को पूर्व सीएम हरीश रावत पर पूरा भरोसा है। वरिष्ठता के मामले में भी पूरे प्रदेश में उनसे बड़ा कोई नहीं है। इसलिए न कोई उनके हाथ-पैर बांध सकता है और न ही सीमित परिधि में रख सकता है। कैंपेन कमेटी के चेयरमैन के तौर पर उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मा दिया गया है।यूपी चुनाव को लेकर आचार्य प्रमोद ने कहा कि भाजपा, सपा और बसपा ने यहां जाति-धर्म के नाम पर राजनीति की है। जबकि कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में 400 सीटों पर अकेले मुद्दों के दम पर लड़ेगी।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व. इंदिरा हृदयेश के घर पहुंच थे। परिवार को सांत्वना देने के बाद मौजूद कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा भी की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की विदाई का समय आ चुका है। मगर सत्तापक्ष कोर्ट की टिप्पणी और गाइडलाइंस के अलावा चुनाव आयोग को आधार बनाकर चुनाव आगे बढ़ाने की फिराक में है।पूर्व सीएम हरीश रावत के ट्वीट से जुड़ा सवाल करने पर आचार्य ने कहा वही सबसे वरिष्ठ हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश चुनाव में गठबंधन को लेकर कहा कि सामान विचारधारा वाला दल चाहे तो बात कर सकता है। इस दौरान पब्लिसिटी कमेटी अध्यक्ष सुमित हृदयेश, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत बगड़वाल, हुकम सिंह कुंवर, हरीश मेहता, एनबी गुणवंत, नरेश अग्रवाल, दीप पाठक, हाजी सुहैल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।