onwin giriş
Home उत्तराखंड राजनीति

उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। 13 आईएएस समेत 23 नौकरशाहों के विभागों में बदलाव किया गया है

उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। 13 आईएएस समेत 23 नौकरशाहों के विभागों में बदलाव किया गया है। मंत्री रेखा आर्य के विभाग से सचिन कुर्वे विदा हो गए हैं। देहरादून की डीएम को एमडीडीए के उपाध्यक्ष का भी जिम्मा दिया गया है। बंशीधर तिवारी नए सूचना महानिदेशक बनाए गए हैं।

शासन ने 13 आईएएस और 10 पीसीएस अफसरों समेत 23 नौकरशाहों के विभागों में फेरबदल कर दिया है। इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल में सचिव सचिन कुर्वे भी कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से विदा हो गए हैं। कुर्वे विभागीय तबादलों को लेकर मंत्री से तनातनी के लिए चर्चाओं में रहे थे।

इस विभाग के बदले शासन ने कुर्वे को राजस्व विभाग की जिम्मेदारी दी है। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन राजस्व विभाग से मुक्त कर दिए गए हैं। सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने देर शाम तबादला आदेश जारी किए। आदेश के मुताबिक, बगौली से कृषि व कृषक कल्याण का प्रभार हटाकर बृजेश संत को दिए गए हैं।

संत को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष पद से विदा कर ये जिम्मेदारी डीएम देहरादून सोनिका को दिया गया है। संत खनन महानिदेशक के साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों का दायित्व भी देखेंगे।

सचिव (प्रभारी) दीपेंद्र चौधरी से राजस्व हटाकर उन्हें शहरी विकास का जिम्मा दिया गया है। अपर सचिव रणवीर सिंह को सूचना व महानिदेशक सूचना के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है। अपर सचिव बंशीधर तिवारी नए सूचना महानिदेशक बनाए गए हैं। उनके बाकी विभाग यथावत रखे गए हैं।

विदेश से लौटे सविन बंसल को अपर सचिव आपदा प्रबंधन, परियोजना प्रबंधक यूईएपी बनाया गया है। सचिव लोक सेवा आयोग से मुक्त कर कर्मेंद्र सिंह को अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता, समाज कल्याण व आयुक्त निशक्तजन बनाया गया है। अपर सचिव डॉ. मेहरबान सिंह से खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले व आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति का दायित्व दिया गया है।

अपर सचिन आनंद श्रीवास्तव से परियोजना प्रबंधक यूईएपी का दायित्व हटा दिया गया है। गिरधारी सिंह रावत को सचिव लोक सेवा आयोग हरिद्वार भेजा गया है। उनसे युवा कल्याण, खेल, निदेशक, युवा कल्याण का दायित्व हटा दिया गया है। अपर सचिव जितेंद्र कुमार सोनकर को आपदा प्रबंधन से मुक्त कर युवा कल्याण, खेल निदेशक बनाया गया है। अपर सचिव प्रताप सिंह शाह खाद्य आपूर्ति व अपर आयुक्त पद से मुक्त कर दिए गए हैं।

अपर सचिव चंद्र सिंह धर्मशक्तू से समाज कल्याण व आयुक्त निशक्तजन हटा दिया गया है। अपर सचिव मदन मोहन सेमवाल की मुख्यमंत्री कार्यालय से विदाई हो गई है। पीसीएस अरविंद कुमार पांडेय को सचिव मानवाधिकार आयोग बनाया गया है। कृष्ण कुमार मिश्र अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी के पद से विदा कर दिए गए हैं।

अब यह जिम्मेदारी पीसीएस श्याम सिंह राणा संभालेंगे। उन्हें रोडवेज के जीएम पद से मुक्त किया गया है। डॉ. शिव कुमार को डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक के पद से मुक्त कर दिया गया है। मनीष बिष्ट को चंपावत से तबादला कर ऊधमसिंह नगर के उप जिलाधिकारी व सिडकुल पंतनगर का क्षेत्रीय प्रबंधक पद पर भेजा गया है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.