मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सुद्धोवाला में अक्षय पात्र एकीकृत रसोई का शुभारंभ किया। इस दौरान क्षेत्र के ग्राम कोरूवा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने मुख्यमंत्री पुष्कार सिंह धामी के साथ बैठकर भोजन किया। वहीं, सीएम ने छात्राओं को खाना परोसा भी। इस दौरान मुख्यमंत्री से बात करके छात्राएं खासी उत्साहित भी हुईं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपमाला रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ भोजन करने का अवसर मिलने पर छात्राएं खासी उत्साहित दिखाई दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने छात्राओं से उनकी शिक्षा, रहन-सहन व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह अवसर विद्यालय के लिए गौरव की बात है। स्कूलों में मध्याह्न भोजन के लिए इस रसोई को अक्षय पात्र फाउंडेशन, हंस फाउंडेशन और शिक्षा विभाग के सहयोग से तैयार किया गया।
सीएम ने कहा कि हंस फाउंडेशन ने स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। कोरोना काल में प्रदेश में जरूरतमंदों के लिए फाउंडेशन ने मदद की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्कूलों के बच्चों को मिड डे मील पहुंचाने के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।