सोमवार को उत्तराखंड में हर पर्वतीय जिले में तेज बारिश और ओलावृष्टि की खबरें आ रही है। अल्मोड़ा में जहां बारिश की बजह से जिला पंचायत भवन सहित कयी आवासीय भवनों को नुक्सान हुआ है। वही खबर आ रही है कि रूद्रप्रयाग जिले के नाकोट खांकरा में बादल फटा है।
बताया जा रहा है कि यहां बहुत से लोगों के घरों में पानी घुस आय है। अभी तक नुकसान के बारे में अधिक जानकारी नही मिल पाई है। उधर उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ के कुमराणा और बल्डोगी में भारी बारिश से काफी नुकसान होने की सूचना है।
यहां लोगों के घरों की दीवारें और गौशलाएं बह गई हैं। अतिवृष्टि के चलते कई इलाकों में ग्रामीणों ने अपने आवास खाली कर दिये हैं। बचाव दल मौके की ओर रवाना हो गया है। घटना के विस्तृत विवरण का फिलहाल इंतजार किया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार का कहना है कि अभी तक किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नही मिली है।