ऑल वूमन एक्सपीडिशन 2021 प्रोग्राम के तहत आदि कैलाश पर्वतश्रेणी की पिकॉक चोटी छिपीढांग के आरोहण के लिए नैनीताल से गया महिला दल लौट आया है। दल का केएमवीएन द्वारा फ्लैग इन कार्यक्रम आयोजित कर स्वागत किया गया।क्लाइंबिंग बियोंड द समिट, केएमवीएन, महेंद्रा एंड महेंद्रा के संयुक्त प्रयासों से ऑल वूमन एक्सपीडिशन प्रोग्राम के तहत 12 सदस्यीय महिलाओं का दल आदि कैलाश स्थित पिकॉक चोटी पर आरोहण के लिए गया था। आठ सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फ्लैग ऑफ कर दल को रवाना किया था। एवरेस्ट विजेता शीतल राज के नेतृत्व में गया दल आठ अक्टूबर को चोटी पर आरोहण करने में सफल रहा। सोमवार को केएमवीएन सूखाताल टीआरसी सभागार में फ्लैग इन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
टीम प्रभारी शीतल राज ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पहले दिन से चोटी केआरोहण करने का पूरा सफर साझा किया। उन्होंने बताया 12 सदस्यों के साथ शुरू किए गए सफर के अंत में छह सदस्य ही चोटी पर सफल आरोहण कर पाए। इसके अलावा सेला दर्रा 5200 मीटर और स्यिोनला पास 5495 मीटर भी अभियान में शामिल था। इस दौरान दल से जुड़ी युवतियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीएम धीराज गब्र्याल ने कहा कि महिलाओं को बढ़ावा देेने के लिए यह प्रोग्राम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा बार्डर क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां शुरू होने से बार्डर भी सुरक्षित रहेंगे। मगर पर्यटकों को लुभाने के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में सुविधाओं में विस्तार करना जरूरी है। केएमवीएन एमडी नरेंद्र भंडारी ने कहा क्षेत्र में साहसिक पर्यटन संबंधित गतिविधियां शुरू करने पर जोर दिया जाएगा। इस दौरान एसडीएम प्रतीक जैन, प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, केएमवीएन जीएम एपी वाजपेयी, मंडलीय साहसिक पर्यटन प्रभारी गिरधर मनराल मौजूद रहे।शीतल राज, मीनाक्षी राठौर, कलावती बरल, याद्नीकि, द्रौपदी रौंकुली, धु्रवी मोदी, ममता बिष्टï, दीपिका करांदे, अनामिका दताल, गीता ठाकुर, मोनिका गुंज्याल, मनीषा सीपाल, मीनाक्षी रावत।