शहरी विकास व नागरिक आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत की ओर से आयोजित जनता दरबार में खस्ताहाल सड़कों व पेयजल संकट की शिकायतें सबसे अधिक पहुंची। जनप्रतिनिधियों ने शिकायत करते हुए कहा कि अधिकारी अनसुनी करते हैं। कुल 92 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें 40 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। मंत्री भगत ने अन्य समस्याओं को समयबद्धता से दूर करने के निर्देश दिए। मौके पर 88 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया। रामपुर रोड स्थित फुटकुआं में आयोजित कार्यक्रम में भगत ने कहा कि शासन स्तर की समस्याओं का शासन से समाधान कराया जाएगा। विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर उनका निस्तारण कराएं। फुटकुआं से लगे गांवों में हाथियों को आने से रोकने के लिए कैंपा योजना के तहत सोलर फैंसिंग लगाने के निर्देश दिए। नलकूप आपरेटर कुंवर सिंह को मानदेय दिलाने, फुटकुआं क्षेत्र में छह माह से जलापूर्ति नहीं होने वाले इलाकों में रहने वालों के पेयजल बिल माफ करने, लो-वोल्टेज की समस्या दूर करने के लिए थ्री-फेज लाइन डालने के निर्देश दिए। डीएम धीराज गब्र्याल ने समस्याओं के निस्तारण होने पर रिपोर्ट देने को कहा।
ग्राम हरिपुर रतन सिंह के लोगों ने सोसायटी में 100 मीटर मार्ग निर्माण, हरिपुर मोती के ग्रामीणों ने पुलिया क्षतिग्रस्त होने से सिंचाई की परेशानी की बात रखी। देवलचौड़ वासियों ने टेंडर के बाद भी 300 मीटर सड़क का निर्माण शुरू नहीं होने की शिकायत की। हरिपुर रतन सिंह के ग्रामीणों ने पेयजल संकट के निदान के लिए लाइन को रामपुर रोड की लाइन से जोडऩे की मांग रखी। हल्दूपोखरा प्रधान हेमा ने रकसिया नाले के समीप 300 मीटर सड़क निर्माण कराने की मांग रखी। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। देवभूमि फायर वक्र्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा आतिशबाजी शहर का प्रमुख व उनका पुश्तैनी व्यवसाय है। आतिशबाजी भंडारण के लिए सुरक्षित व्यावसायिक स्थल की जरूरत है। डीएम ने एडीएम को स्थल चिह्नित करने के निर्देश दिए।ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद दरम्वाल, प्रदेश मंत्री राजेंद्र बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि विकास भगत, सीडीओ डा. संदीप तिवारी, एडीएम अशोक जोशी, डीएफओ चंद्रशेखर जोशी, सीएमओ डा. भागीरथी जोशी, डीडीओ रमा गोस्वामी, एसडीएम मनीष कुमार, ईई लोनिवि अशोक कुमार, जल संस्थान एसके श्रीवास्तव, सिंचाई तरुण बंसल, जीएम उद्योग विपिन कुमार, डीएसओ मनोज कुमार बर्मन, बीडीओ डा. निर्मला जोशी आदि मौजूद रहे।