लद्दाख की गलवान घाटी में चीन द्वारा जबरन रोके गए 10 भारतीय जवानों को चीनी सेना ने गुरुवार को छोड़ दिया है। इसमें सेना के 4 अधिकारी भी शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार 15 जून को लद्दाख की गलवान चीनी सेना से हुई खूनी झड़प के बाद भारतीय जवानों को जबरन चीन ने रोक लिया था। बता दें कि मेजर जनरल स्तर की बातचीत के बाद चीनी सेना ने इन सैनिकों को छोड़ने का निर्णय लिया है। सेना से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना के ये 10 जवान गुरुवार को भारतीय कैंप में पहुंच गए हैं।
सेना से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेजर जनरल स्तर की वार्ता में इसपर फैसला लिया गया। सोमवार की घटना के बाद से लगातार भारतीय सेना और चीन के बीच मेजर जनरल स्तर की बातचीत जारी है। इस बैठक में भारतीय सेना के मेजर जनरल अभिजीत बापट ने चीनी समकक्ष से इन सभी को छोड़ने की मांग की। इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी चीनी विदेश मंत्री से सैनिकों की रिहाई की बात की थी। जिसके बाद शाम 4 से 4.30 बजे तक इन्हें वापस भारत भेज दिया गया।