onwin giriş
Home उत्तराखंड

चौबट्टाखाल : कुरख्याल गाँव के युवा व्यवसायी संजय रावत ने कोरोना संक्रमित अपने गाँव को बाँट दी मुफ्त राशन

आजकल जँहा पूरे देश में कोरोना संकटकाल में बड़े-बड़े पद और कद वाले आपदा में अवसर तलाशते हुए दिखायी और सुनायी दे रहे हैं,लेकिन इस दौर में जेब से अमीर नहीं,मगर दिल के अमीर कुछ दानवीर ऐसे भी है,जिन्होंने पूरे गाँव को अपनी दुकान की पूरी राशन के साथ सब्जी वगैरह बाँटकर मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है, हम बात कर रहे हैं,पौड़ी जनपद की चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत एकेश्वर ब्लॉक के कुरख्याल गाँव की, जहां पिछले सप्ताह 52 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आयी थी और पूरे गावं को सील कर दिया था, जिसमें यँहा के युवा व्यवसायी संजय रावत ख़ुद कोरोना पॉजिटिव निकले,अपने गाँव पर आन पड़ी इस मुसीबत ने संजय के अन्दर छुपी मानवता को जागृत कर दिया और उन्होंने अपनी दुकान की समस्त खाधान्न सामग्री गाँव में बँटवां दी|

संजय रावत जी की रीठाखाल में राशन की सामान्य सी दुकान है, कुरख्याल में संजय सहित कुल इक्यावन लोग कोरोना पॉजिटिव होने पर पृथकवास कर रहे हैं,कोरोना संकटकाल में जहाँ कुछ कुछ दुकानदारों पर आपदा में भाव अधिक करने का आरोप भी लगता रहा है,वहीं संजय ने इस संकट काल में उदारता का परिचय देते हुए अपने गाँव के सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों के घरों में अपनी दुकान की राशन,जिसमें पाँच-पाँच किलो की आटे की थैलियाँ और सब्जी आदि भिजवा दी है,यह कार्य उन्होंने स्वस्थ व्यक्ति के माध्यम से करवाया क्योंकि वे स्वयं भी होम आईसोलेशन में हैं।

 

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.