onwin giriş
Home उत्तराखंड चारधाम यात्रा

18 लाख 64 हजार 965 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब समेत चारों धाम के दर्शन कर चुके हैं

चारधाम यात्रा को एक माह से अधिक का समय बीत चुका है। इस अवधि में 18 लाख 64 हजार 965 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब समेत चारों धाम के दर्शन कर चुके हैं। खास बात यह है कि यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह अब भी वैसा ही है, जैसा कपाट खुलने की तिथि पर था। जबकि, बीते वर्षों में शुरुआती दो-तीन सप्ताह बाद श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आने लगती थी।

तीन मई को यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हुई थी। छह मई को केदारनाथ और आठ मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए। इसी के साथ यात्रा ने भी गति पकड़ ली।यात्रियों की भारी संख्या और यात्रा मार्ग पर लग रहे जाम को देखते हुए प्रशासन को धामों में दर्शनों के स्लाट की व्यवस्था तक लागू करनी पड़ी। बावजूद इसके श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक 18 लाख 18 लाख 64 हजार 965 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब समेत चारों धाम में दर्शन कर चुके हैं।इनमें सर्वाधिक छह लाख 28 हजार 186 श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंचे। जबकि, केदारनाथ में छह लाख चार हजार 446, गंगोत्री में तीन लाख 32 हजार 648 व यमुनोत्री में दो लाख 48 हजार 25 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। हेमकुंड साहिब में अब तक 51 हजार 660 श्रद्धालुओं ने मत्था टेका।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.