हेलंग में पुलिस व सीआईएसएफ महिला जवानों की ओर से एक महिला से चारापत्ती छीनने के बाद उपजे विवाद के मामले में सोमवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने अधिकारियों की टीम मौके पर भेजी। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों ने राजस्व भूमि पर गांव के ही दो परिवारों की ओर से अतिक्रमण किए जाने की बात कही। साथ ही ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर चल रहे वायरल वीडियो को भी गलत बताया।
हेलंग गांव में एक महिला की पीठ पर रखे चारापत्ती को पुलिस व सीआईएसएफ की महिला जवानों की ओर से छीनने और उनका चालान करने का वीडियो वायरल हो गया था जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया। डीएम हिमांशु खुराना ने मामले की सत्यता के लिए हेलंग गांव में अधिकारियों की टीम भेजी और टीम ने ग्रामीणों से इस संबंध में वार्ता की।