केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। इस बार भी बेटियों ने बेटों को पीछे छोड़ते हुए परचम लहराया। देहरादून परिक्षेत्र में 10वीं में 95.43 फीसदी छात्राएं और 92.01 छात्र सफल रहे। 12वीं में 89.36 फीसदी छात्राएं और 82.59 छात्र पास हुए। 12वीं में उत्तराखंड के अभिनव, हरमन और यूपी के कशिश यादव ने 99.6 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से परिक्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 10वीं में देहरादून की अग्रिमा प्रधान ने 99.8 फीसदी अंक पाकर परिक्षेत्र में टॉप किया।सीबीएसई की ओर से सुबह पहले 12वीं का और दोपहर बाद 10वीं का परिणाम जारी किया गया। देहरादून परिक्षेत्र में 12वीं के 85.39 फीसदी और उत्तराखंड में 83.68 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल रहे। 10वीं में परिक्षेत्र में 93.43 फीसदी और उत्तराखंड में 94.32 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल रहे। देहरादून परिक्षेत्र में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के साथ उत्तर प्रदेश के आठ जिले भी शामिल हैं। इनमें रामपुर, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, सहारनपुर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर और बिजनौर हैं।
बोर्ड परीक्षा के लिए संबद्ध 877 स्कूलों से कक्षा 12वीं के लिए 69,825 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। 69,413 छात्रों ने 309 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी। इनमें से 40,732 छात्र और 28,681 छात्राएं शामिल हैं। 12वीं में ऋषिकेश के अभिनव उनियाल, ऊधमसिंह नगर की हरमन कौर बब्बर और उत्तर प्रदेश के अमरोहा की कशिश यादव ने 498 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से रीजन में टॉप किया।