



उत्तराखंड प्रशासन ने यात्रियों बड़ी राहत दी है। उत्तराखंड से दूसरे राज्यों के लिए बस सेवाएं एक बार फिर से शुरू कर दी गईं हैं। अब यात्री पहले की तरह ही सामान्य टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। पहले दिन रामनगर से दिल्ली आनंद विहार के लिए रोडवेज बस सेवा की शुरुआत हो चुकी है।
रामनगर रोडवेज बस स्टेशन से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें बाहरी राज्यों के शुरू कर दी गई हैं। फिलाल आज से दिल्ली आनंद विहार के लिए 5 बसें शुरू की गईं। जो कुछ इस तरह समय-सारणी के मुताबिक चलायी जा रही है। पहली बस रामनगर से प्रातः 9:30 बजे दिल्ली आनंद विहार के लिए रवाना हुई. दूसरी बस 10:30 बजे, तीसरी बस 11:30 बजे, चौथी बस 12:30 बजे और आखिरी बस 7:30 बजे रामनगर से दिल्ली जाएगी।