आईपीएल में अपनी टीम बनाकर 1 करोड़ रुपये जीतें हैं। उत्तराखंड के रहने वाले उत्तराखंड के युवा दर्शन बिष्ट की “माय इलेवन सर्किल नाम की एक वेबसाइट में अपनी फैंटेसी टीम बनाकर 1 करोड़ की लॉटरी जीतने की खबर सामने आयी है।
बता दें की दर्शन उत्तराखंड के चमोली गढ़वाल के गैरसैण का रहने वाला है। वह एक निजी होटल में काम करते थे। हालाँकि लॉक डाउन के वजह से बेरोजगार हो चुके थे पर कहते है न की ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ के देता है. यही इत्तेफाक दर्शन के साथ भी हुआ उन्होने भी माय इलेवन सर्किल नामक ऐप पर खेलते हुए फैंटेसी गेम में टीम बनाकर १ करोड़ रूपए की धनराशि हासिल की और रातों -रात करोड़ पति बन गए साथ ही उन्हें करोड़पति ऑफ द वीक घोषित किया