



पश्चिम बंगाल में विधानसभा की तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है. TMC ने कलियागंज और खड़गपुर सदर सीट पर 2 दशक के बाद जीत दर्ज की है. जीत के बाद TMC समर्थकों में उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं बीजेपी समर्थकों में मायूसी देखनें को मिल रही है. चुनाव परिणाम पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा अपने अहंकार का नतीजा भुगत रही है. उन्होंने कहा, ‘अहंकार की राजनीति नहीं चलेगी. लोगों ने भाजपा को ठुकरा दिया.’ TMC ने खड़गपुर सदर और कलियागंज सीट पर तीन दशक के बाद जीत हासिल की है. कलियागंज सीट पर TMC के तपन देब ने जीत हासिल की है.
भाजपा की हार पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) ने कहा कि हमारी चुनावी रणनीति तीन सीटों पर गलत रही हम हार स्वीकार करते हैं, हम हार की समीक्षा करेंगे. बंगाल में अभी NRC नहीं है मेरी नजर में NRC कोई मुद्दा नहीं है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की सीट पार्टी हार गई है चुनाव में ऐसा होता है. वहीं उपचुनाव में हार पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उपचुनाव में जो राज्य में सत्ता में रहते है उनकी तरफ ही रिजल्ट होता है क्योंकि पुलिस और प्रशासन का फायदा सत्ता उठाती है, खड़गपुर सदर सीट की हार का हम मूल्यांकन कर रहे है. लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में काफी अंतर होता है, लोग विधानसभा उपचुनाव को गंभीरता से नहीं लेते हैं. 2021 का परिणाम कुछ अलग होगा 2021 मे लोग भूल जाएंगे, मुद्दा और हालत बदल जाएंगे.