विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब भाजपा मीडिया सेल पूरी तरह सक्रिय हो गया है। पार्टी ने इंटरनेट मीडिया के जरिये विपक्षी दलों के बयानों के जवाब देने शुरू कर दिए हैं। भाजपा मीडिया सेल ने पंजाब में कांग्रेस के भीतर चल रहे घटनाक्रम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत को निशाने पर लिया है।बुधवार को उत्तराखंड भाजपा के ट्विटर एकाउंट से हरीश रावत को लेकर एक ट्वीट किया गया। इसमें हरीश रावत को उज्याड़ू बल्द (खेती उजाडऩे वाला बैल) का विशेषण देते हुए एक कार्टून जारी किया गया, जिसमें उज्याड़ू बल्द को अंधेरी कोठरी में धकेलते दिखाया गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में जब भी कोई बैल खेती उजाड़ता है तो उसे कुछ समय के लिए अंधेरी कोठरी में डाल दिया जाता है। भाजपा मीडिया सेल ने लिखा कि पंजाब से उज्याड़ खाकर (खेती उजाड़कर) वापस आए उज्याड़ू बल्द को उत्तराखंड की जनता भी इसी तरह अंधेरी कोठरी में रखेगी। इसके साथ ही इसमें नवजोत सिंह सिद्धू समेत उनके समर्थकों के इस्तीफा देने की बात को भी बड़े अक्षरों में दर्शाया गया है।
उज्याडू बल्द शब्द का प्रयोग सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ही किया था। उन्होंने पांच साल पहले कांग्रेस से भाजपा में गए विधायकों के लिए इस शब्द का प्रयोग किया था। तब उन्होंने कहा था कि जिस तरह से इन विधायकों ने उनकी सरकार को गिराने का प्रयास किया, उसी तरह ये भाजपा को भी नुकसान पहुंचाएंगे। इससे पहले उन्होंने एक बार तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तारीफ करते हुए इंटरनेट मीडिया में यह लिखा था कि उन्होंने उज्याडू बल्द की नकेल कसने में काफी हद तक सफलता पाई है। प्रदेश भाजपा ने काफी लंबे समय बाद हरीश रावत पर मौका देख कर यह पलटवार किया है।