



‘बिग बॉस 13’ में अभी तक सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई हमेशा झगड़ते दिखे हैं। दोनों के बीच अनबन को देख फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर दोनों में ऐसा क्या हुआ था कि वो हमेशा लड़ते रहते हैं। आने वाले एपिसोड में अब इसका खुलासा होने जा रहा है।
सलमान खान सोमवार को भी बिग बॉस में आएंगे। सामने आए एक प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कॉलर ऑफ द वीक का फोन सिद्धार्थ के लिए आता है। कॉलर ने सिद्धार्थ से पूछा कि शो के बाहर जब वो रश्मि देसाई से माफी मांग चुके हैं तो अब शो में आकर क्यों लड़ रहे हैं? सिद्धार्थ इसका जवाब दे ही रहे होते हैं तभी रश्मि अपनी बात रखने लगती हैं।
सलमान के सामने रश्मि कहती हैं कि ‘हमारी कभी आपस में बनी ही नहीं।’ जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं कि ‘आपको बताऊं कब-कब बनी है, क्या-क्या बनी है, नहीं ना।’ इसके बाद सिद्धार्थ कहते हैं कि ‘बाहर की बातें कर रही है। पीछे आती है खुद। गोवा तक पहुंच गई थी।’
सिद्धार्थ के इस दावे के बाद बिग बॉस के फैंस के बीच उत्सुकता पैदा हो गई है। अब देखना होगा कि इस पर रश्मि का क्या रिएक्शन होता है ये आज प्रसारित एपिसोड में पता चलेगा। बता दें कि दोनों कलर्स टीवी के ही सीरियल ‘दिल से दिल तक’ में साथ नजर आए थे। सीरियल के दौरान ही दोनों के बीच विवाद हुआ था।
इससे पहले शो में रश्मि ने कहा था कि ‘सेट पर बहुत ही गंदे तरीके से लड़ाई झगड़े होते थे। उसने (सिद्धार्थ) कहा कि प्रोडक्शन इतना परेशान हो चुका था कि हम दोनों में से किसी एक को निकालना चाहता था। मैंने ऐसी कोई हरकत नहीं की थी लेकिन उसकी हरकतें इतनी गंदी थीं कि प्रोडक्शन ने उसको बुलाया था। दो बार उसे निकाला गया है। एक बार चैनल की वजह से वापस आया है और एक बार उसने खुद माफी मांगी थी।’