पीसीएल में बिजली घरों में ठेका कर्मचारियों के वेतन भुगतान में बड़े घपले का खुलासा हुआ है। आरोप है कि यूपीसीएल से ज्यादा पैसा लेकर ठेकेदार कर्मचारियों को कम भुगतान कर रहे हैं। मामले में सचिव ऊर्जा राधिका झा ने निदेशक अतुल अग्रवाल को मामले की जांच की निर्देश दिए हैं।
यूपीसीएल में सब स्टेशनों पर काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों को ठेकेदारों के जरिए भुगतान हो रहा है। आरोप है कि कर्मचारी के वेतन भुगतान को करार में 15 से 20 हजार रुपये तक ठेकेदार को दिया जाता है। लेकिन ठेकेदार कर्मचारियों को पांच हजार रुपये का ही भुगतान कर रहे हैं।
यूपीसीएल अफसरों को निर्देश दे दिए गए हैं कि मानक के विपरीत कर्मचारियों को भुगतान हुआ, तो कार्रवाई होगी। कर्मचारियों को पूरा पैसा वेतन के रूप में भुगतान हो, इसकी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं।