हरिद्वार के बीएचइएल की 35 एकड़ भूमि पर इनलैंड कंटेनर डिपो (आइसीडी) की स्थापना की जाएगी। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने उत्तराखंड के औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी की मांग पर इसके लिए सैद्धांतिक सहमति जताई है। शुक्रवार को नई दिल्ली में उत्तराखंड के औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि उत्तराखंड एक बड़े औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित हो रहा है। यहां पर आटोमोबाइल, फार्मा, एफएमसीसीज, इंजीनियरिंग व पैकेजिंग की कई बड़ी इकाइयां कार्य कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थिति वाला राज्य है। यहां रसद लाने में लागत भी अधिक लगती है। इससे निर्यात बढ़ाना एक बड़ी चुनौती है। प्रदेश में अभी कुमाऊं मंडल के पंतनगर व काशीपुर में दो इनलैंड कंटेनर डिपो हैं। राज्य सरकार कई वर्षों से हरिद्वार में भी एक इनलैंड कंटेनर डिपो स्थापित करने के लिए प्रयास कर रही है। बीएचइएल हरिद्वार में रिक्त 35 एकड़ भूमि में पर बीएचइएल तथा कानकोर ने संयुक्त रूप से आइसीडी की स्थापना का प्रस्ताव रखा है। भूमि स्थानांतरण पर भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा निर्णय लिया जाना है। औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने इस पर सहमति जताते हुए उचित कदम उठाने की बात कही है।