न्यूज़ वे : उत्तराखंड में धीरे -धीरे हल्की गर्मी का अहसास होने लगा था खासतौर पर दिन के समय पैदल चलने पर गर्मी का एहसास होने लगा है। लोगों ने कपड़ों का भार कम कर दिया है। लेकिन एक बार फिर से उत्तराखंड के कई जिलों में ठिठुरन बढ़ सकती है। जी हां मौसम विभाग ने एक बाऱ फिर से राज्य में बारिश औऱ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 27 फरवरी को प्रदेशभर में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में अभी मौसम का मिजाज बदला-बदला ही रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश पहुंचने के कारण उत्तराखंड में बारिश के आसार बने हुए हैं, जबकि 27 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के हिमालय से टकराने की संभावना है। इससे प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
अलर्ट : उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग ने बारिश व बर्फबारी की जताई आशंका..
