



सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के आसपास इलाका अब कोरोना का हॉट स्पॉट बनकर उभरा है। बुधवार तक बीते 24 घंटे के भीतर दरगाह के आसपास के 11 से 15 घरों में रह रहे 79 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिले में 28 मार्च को कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला सामने आया था और 22 अप्रैल की दोपहर तक यह संख्या बढ़कर 103 हो गई।
कुछ दिन पहले तक शहर में मरीजों की संख्या 10 से कम थी। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि सभी 79 प्रवासी मजदूर हैं, जो घनी आबादी वाली इलाके रामगंज में किराये के मकानों में रहते हैं। कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी के बाद जिला प्रशासन ने टेस्टिंग बढ़ाने का फैसला किया है।
इस बीच, राजस्थान में बृहस्पतिवार को 47 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1935 हो गई। नए मामलों में 20 जोधपुर, 12 जयपुर और 10 नागौर में रिपोर्ट हुए। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में अब तक 27 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।