देहरादून : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अपने व्यस्त समय के बीच अपनी कुल देवी के दर्शन के लिए परिवार के साथ पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे हैं। उनके साथ पत्नी अरुणी डोभाल भी हैं।
अजीत डोभाल ने अपनी यात्रा के लिए प्रोटोकॉल लेने से इनकार किया है। वह सुबह दिल्ली से
देहरादून पहुंचे, जहां से सड़क मार्ग से पौड़ी जिले में मौजूद अपने गांव घीड़ी आए। इसके बाद एनएसए
डोभाल ने कुल देवी बाल कुंवारी मंदिर में पूजा अर्चना की।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की इस यात्रा को पूरी तरह निजी रखा गया है। अपनी इस यात्रा के
दौरान उन्होंने उत्तराखंड सरकार से किसी भी तरह का कोई सरकारी प्रोटोकॉल लेने से इनकार कर दिया।
हालांकि केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री का रैंक होने के साथ ही वह जेड प्लस सुरक्षा कैटेगरी में आते हैं।
इससे पहले, पिछले वर्ष भी जून में अजीत डोभाल पांच साल बाद अपने परिवार के साथ उत्तराखंड स्थित
पैतृक गांव पहुंचे थे। 2014 में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किए जाने के बाद जून 2014 में भी वह
अपनी कुल देवी की पूजा में शामिल होने गांव आए थे।