कोरोना संक्रमण की जांच की सुविधा आज से (एम्स) ऋषिकेश में भी शुरू हो जाएगी। यहां एक दिन में 100 रक्त के नमूनों की जांच हो सकेगी।
जिसकी जांच रिपोर्ट 24 घंटे में मिल जाएगी। इसके लिए चार डॉक्टरों की एक विशेष यूनिट बनाई गई है। अभी तक संदिग्ध मरीजों के सैंपल को हल्द्वानी या फिर पुणे भेजा जाता है। जहां से रिपोर्ट आने में तीन से सात दिन लग जाते हैं।
एम्स ऋषिकेश के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 आशंकित मरीजों के रक्त की जांच के लिए अनुमति मिल गई है। एम्स ऋषिकेश के पास इस संबंध में पूरा सिस्टम पहले से तैयार है।
तैयारियां पूरी करने का काम तेजी से किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक एम्स ऋषिकेश में कोरोना से संबंधित लोगों के 100 सैंपल की जांच एक दिन में किए जाने की सुविधा उपलब्ध होगी।