दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आज 69वां वे जन्मदिन है उनके जन्मदिवस के अवसर पर सभी बड़े नेताओं ने उन्हें हार्दिक बधाई दी प्रधानमंत्री नर्रेन्द्र मोदी अपने जन्मदिन मनाने हेतु सोमवार देर शाम अपने गृहनगर गुजरात पहुंचे। अहमदाबाद एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया।एयरपोर्ट पर खुद राज्यपाल, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने पीएम की अगवानी की। पीएम मोदी जन्मदिन के मौके अपने घर जाकर अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लेंगे .
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नर्मदा नदी पर स्थित सरदार सरोवर बांध का जायजा लेंगे, जिसका जलस्तर 138.68 मीटर हो गया है। दो साल पहले बने इस बांध का जलस्तर क्षमता के अनुसार पहली बार सबसे ऊंचा हुआ है। करीब दो वर्ष पहले 17 सितंबर 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा नदी पर बने विशाल बांध सरदार सरोवर का उद्घाटन किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार सरोवर बांध पहुंचे। प्रधानमंत्री का मुख्ममंत्री रुपाणी ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने बांध के पास ‘जंगल सफारी’ का अवलोकन किया।