चारधाम की तरह हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं की भी संख्या निर्धारित कर दी गई है। हेमकुंड साहिब में रोजाना अधिकतम पांच हजार श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।
चारों धामों के साथ ही हेमकुंड साहिब में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। उत्तराखंड सरकार और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ने विचार-विमर्श के बाद यहां प्रत्येक दिन आने वाले श्रद्धालुओं की अधिकतम संख्या निर्धारित कर दी है। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि हेमकुंड साहिब में हर दिन पांच हजार श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी 22 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने हैं।
*पंजीकरण जरूर कराएं*
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष ने बताया कि श्रद्धालु यात्रा शुरू करने से पहले अपना ऑनलाइन पंजीकरण जरूर करा लें। वे गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब लक्ष्मण झूला मार्ग ऋषिकेश में बने पंजीकरण केंद्र भी पंजीकरण करवा सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण registrationandtouristcare.ukgov.in या tourist care uttarakhand एप डाउनलोड कर पंजीकरण करा सकते हैं।