



उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का धीरे-धीरे बड़ा धमाका हुआ है। आज बुधवार को 451 नए कोरोना संक्रमित मरीज आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में मरीजों की तादाद बढ़कर 5300 पहुंच गई है। यह आंकड़ा प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। जाहिर तौर पर यह डराने वाला है। हरिद्वार में सबसे अधिक 204 नए मामले प्रकाश में आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के आंकड़ों पर नजर डालें तो आज हरिद्वार में 204, ऊधमसिंह नगर में 98 ( 52 प्राइवेट लैब से), नैनीताल में 73, देहरादून में 43, टिहरी में 11, उत्तरकाशी में 9, पिथोरागढ़ में 5, अल्मोड़ा में 4, पौड़ी में 4 नए मामले आए हैं।