जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले के ओके इलाके में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबल को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इलाके में सुरक्षाबल ने दो आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के थे। आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों स्थानीय लोग थे और लश्कर से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि वे कई आतंकी अपराधों में भी शामिल थे।