



देहरादन : उत्तराखंड सरकार ने एक नवंबर से राजकीय मेडिकल कॉलेजों और अन्य सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं शुरू करने का फैसला जारी किया है। इसके लिए दून मेडिकल कॉलेज, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और श्रीनगर समेत अन्य अस्पतालों में ओपीडी शुरू करने के लिए तैयारी चल रही है।इससे अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को उपचार मिल सकेगा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने से सरकार ने दून, श्रीनगर व हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को कोविड अस्पताल अधिसूचित किया था
कोरोना मरीजों के वजह से बंद हुई थी ओडीपी सेवाएं
बता दें की कोरोना मरीजों की वजह से इन मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में ओडीपी की सेवाएं बंद की गयी थी जिसके पश्चात कोरोना को थमता देख सरकार ने 1 नवम्बर से खोलने का फैसला किया गया है.