वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेसी व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद बुधवार को सपरिवार हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने यहां स्व0डॉ0इंदिरा हृदयेश के हल्द्वानी स्थित आवास सिविल लाइन जाकर सुमित हृदयेश और परिजनों के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के राजनीतिक कौशल की तारीफ कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि इंदिरा जी द्वारा कार्यों की चर्चा उत्तराखंड में ही नहीं बाहर भी होती थी। उनका चला जाना राज्य कांग्रेस के लिए अपूर्णीय क्षति है।
इस दौरान सलमान खुर्शीद जी ने छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारियों से भी शिष्टाचार मुलाकात की और सभी को मिशन 2022 के लिए जुट जाने का आह्वान किया। इस बीच सुमित हृदयेश व सरदार वीरेंद्र सिंह चड्डा एवं चरनजीत बिंद्रा, जगमोहन बगड़वाल व राजेन्द्र खनवाल, मुकुल बलुटिया, योगेंद्र बिष्ट, संजय रावत, आदि लोग मौजूद रहे।