



बेगम अख्तर का आज 103 वां जन्मदिन है, जिसे गूगल, डूडल बना कर सेलीब्रेट कर रहा है. 7 अक्टूबर 1914 को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में जन्मी बेगम अख्तर सुरों की मलिका और ‘मल्लिका-ए-गजल’ जैसे नामों से जानी जाती हैं.
मल्लिका-ए-गजल’ कहलाने वाली बेगम अख्तर का आज 103वां जन्मदिन है. ऐसे में जहां कई गजल प्रेमी उन्हें इस मौके पर याद कर रहे हैं तो वहीं गूगल ने भी उनके जन्मदिन पर उन्हें डूडल बनाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. बेगम अख्तर का जन्म 7 अक्टूबर 1914 को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में हुआ था. डूडल में गायिका हाथ में सितार पकड़े नजर आ रही हैं. जब भी लखनऊ में संगीत घराने की बात की जाए तो सुरों की मलिका बेगम अख्तर का नाम लिए बिना यह जिक्र अधूरा है. दादरा, ठुमरी और गजल में महारत हासिल करने वाली बेगम अख्तर ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ के अलावा ‘पद्म श्री’ से भी सम्मानित थीं. उन्हें मरणोपरांत ‘पद्म भूषण’ भी दिया गया था.