किसानों के आंदोलन स्थल सिंघु बॉर्डर पर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद उसके शव को किसानों के मंच के पास लाकर लटका दिया गया। मारे गए युवक का एक हाथ भी काट दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक पर गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने का आरोप है. हालांकि, इसे किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की साजिश भी बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हत्या की इस वारदात को शुक्रवार सुबह पांच अंजाम दिया गया. सिंघु बॉर्डर के समीप कुंडली में शुक्रवार की तड़के उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब संयुक्त किसान मोर्चा के मुख्य मंच के पास एक शव लटका हुआ पाया गया. शव का एक हाथ कटा हुआ था. उसके हाथ की हथेली काटकर अलग कर दी गई है और गर्दन पर भी धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं. वारदात की जानकारी मिलने पर कुंडली के थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए हैं।
युवक पंजाब के तरनतारन का रहनेवाला था। मरने वाले युवक का नाम सुखविंदर सिंह था।
मालूम हाे कि केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर किसान पिछले काफी महीनों से आंदोलन कर रहे हैं।