



साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में एक मुस्लिम धर्म गुरु की मौत से हड़कंप मच गया. उनके परिवार के अनुसार, वह हाल ही में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए कार्यक्रम में शिरकत करके वापस लौटे थे. वहां से लौटने के बाद वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए. मृतक का नाम मौलाना यूसुफ टूटला (80) था. बीते मंगलवार उनकी मौत हो गई. वह 1 से 15 मार्च तक मरकज में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए भारत आए थे.
भारत से लौटने के बाद टूटला में बुखार जैसे लक्षण दिखने लगे थे. उन्होंने प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट कराया और जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. उनका इलाज शुरू किया गया और उनकी मौत से एक हफ्ते पहले तक टूटला बिल्कुल स्वस्थ हो चुके थे, लेकिन सोमवार सुबह वह फिर से बीमार पड़ गए. उनकी हालत बिगड़ती गई.