



सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाईगर जिंदा है के पोस्टर रिलीज के बाद.. अब दोनों सुपरस्टार के लुक्स को धीरे धीरे दर्शकों के सामने लाया जा रहा है। सलमान खान का एक्शन अवतार को हमने देख लिया है.. लेकिन अब सामने आया है कैट का धमाकेदार अंदाज। इस तस्वीर में आप कैटरीना कैफ को फुल एक्शन अंदाज में देख सकते हैं। बता दें, कैट ने इस किरदार के लिए काफी मेहनत की है। अली अब्बास ने बताया, फिल्म में कैट जासूसी एजेंट बनी हैं.. और अपने रोल को गहराई से समझने के लिए कैट ने कुछ रियल लाइफ एजेंट्स के साथ वक्त भी गुजारा था। इस फिल्म के लिए कैटरीना को एक्शन सीन्स की ट्रेनिंग भी दी गई है। ‘एक था टाईगर’ के बाद.. सलमान- कैटरीना एक बार फिर टाईगर और जोया बनकर दर्शकों के सामने आए हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी.. जी हां, क्रिसमस धमाका के लिए बिल्कुल तैयार रहें। ट्रेलर का इंतजार टाईगर जिंदा है का एक भी टीजर रिलीज नहीं किया जाएगा। जी हां, फिल्म का कोई टीजर नहीं होगा.. बल्कि सिर्फ एक मोशन पोस्टर होगा.. और फिर सीधे ट्रेलर। जमकर करेंगे प्रमोशन कोई शक नहीं कि ट्यूबलाइट के फ्लॉप होने के बाद.. निर्देशक अली अब्बास जफर अपनी फिल्म टाईगर जिंदा है में काफी सावधानी बरतेंगे। वहीं, फिल्म प्रमोशन को लेकर सलमान खान भी काफी गंभीर हैं। धमाकेदार रिकॉर्ड.. टॉप लिस्ट में शामिल! ट्यूबलाइट से सीख दरअसल, ट्यूबलाइट के दौरान सलमान कबीर की कई बातों से सहमत नहीं थे.. लेकिन उन्होंने डाइरेक्टर की बात मानी.. जिसका नतीजा सभी ने देखा। लिहाजा, \इस बार सलमान फिल्म में अपना इनपुट भी देना चाहते हैं। फिल्म की मार्केटिंग टाईगर जिंदा है की मार्केटिंग पर सलमान खान खुद काम करने वाले हैं। सुपरस्टार की टीम चाहती है कि फिल्म का प्रमोशन काफी पहले से ही शुरु कर दिया जाए। यहां तक की सलमान को भी ज्यादा से ज्यादा समय देने की सलाह दी गई है। एडिटिंग में भी हाथ आजमाएंगे ट्यूबलाइट की काफी कम प्रमोशन की गई थी और सलमान इसे ही फिल्म के फ्लॉप होने का कारण मानते हैं। बहरहाल, इतना ही नहीं बल्कि सलमान खान मार्केटिंग के साथ साथ एडिटिंग में भी हाथ आजमाने वाले हैं। कैटरीना का धमाका इस फिल्म में कैटरीना कैफ एक स्पेशल डांस करती नजर आएंगी। माना जा रहा है कि यह कैटरीना का सबसे धमाकेदार डांस होगा.. और चिकनी चमेली, शीला की जवानी, कमली, काला चश्मा.. फैंस ये सभी गाना भूल जाएंगे।