onwin giriş
उत्तराखंड

सड़क हादसे में एक ही गांव के तीन युवकों की मौत

जनपद उधम सिंह के अंतर्गत बाजपुर के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में एक बाइक खड़ी कंबाइन हार्वेस्टर मशीन से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बाजपुर के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मड़ैया हट्टू निवासी अमनदीप सिंह (14) पुत्र मलकीत सिंह और राजेंद्र सिंह (15) पुत्र मलकीत सिंह धूरिया इंटर कॉलेज में नौवीं और दसवीं के छात्र थे। बीते दिन अमनदीप स्कूल गया था, जबकि राजेंद्र किसी कारणवश अपने घर पर ही था। दोपहर में राजेंद्र गांव के ही बलदेव सिंह (18) पुत्र बंता सिंह के साथ बाइक पर अमनदीप को स्कूल से लाने के लिए निकला था। छुट्टी के बाद कुछ देर घूमने-फिरने के बाद शाम को तीनों गांव लौट रहे थे। रास्ते में मड़ैया हट्टू से कुछ पहले एक मोड़ पर सड़क किनारे खड़ी कंबाइन से उनकी बाइक जा टकराई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने तीनों को सीएचसी पहुंचाया।जहां डॉक्टरों ने राजेंद्र और अमनदीप को मृत घोषित कर दिया।

वही बलदेव को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। केलाखेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि कंबाइन को कब्जे में ले लिया गया है। मृतकों के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी। वहीं एक ही गांव के तीन छात्रों की मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.