



इस साल की सबसे महंगी फिल्म – शिवाय। इस साल की सबसे बड़ी फिल्म – शिवाय। इस साल की सबसे मेहनती फिल्म – शिवाय। इस साल की सबसे अलग फिल्म – शिवाय। इस साल की सबसे चौंकाने वाली फिल्म – शिवाय। इस साल की सबसे डुबाने वाली फिल्म – शिवाय।
अजय देवगन स्टारर शिवाय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 92 करोड़ रूपये कमा चुकी है और फिल्म अभी भी अपनी लागत निकालने से काफी दूर है। जिस लिहाज़ से फिल्म की कमाई जा रही है, उस लिहाज़ से तो काफी ज़्यादा दूर।
हालांकि गिरते पड़ते शिवाय 100 करोड़ क्लब में तो एंट्री ले लेगी। लेकिन अजय देवगन की ये फिल्म जिससे सबको ब्लॉकबस्टर बॉक्स ऑफिस की उम्मीद थी वो तो फिलहाल पूरी होती नहीं दिख रही है।
ट्रेड पंडितों ने फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 95 करोड़ बताया था जो फिलहाल बढ़कर 98 करोड़ हो चुका है। लेकिन फिर भी सबको डाउट है कि फिल्म जाते जाते भी 100 करोड़ क्लब से चूक सकती है।शिवाय जैसी दीवाली रिलीज़ से लोगों को ब्लॉकबस्टर उम्मीद थी लेकिन वो नहीं हुआ। फिल्म की लागत के हिसाब से 220 करोड़ तक की कमाई के बाद फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होती।
इसके लिए ज़रूरी था फिल्म का शुरू के कुछ दिन 20 करोड़ से ऊपर कलेक्शन होना लेकिन ऐसा केवल एक दिन हुआ जब फिल्म ने 15 करोड़ का आंकड़ा पार किया।और यही था फिल्म का सबसे निगेटिव पॉइंट। जानिए क्यों शिवाय हो सकती है इस साल की सबसे चौंकाने वाली और सबसे ज़्यादा दुखी करने वाली फ्लॉप फिल्म –