राज्य के उधम सिंह नगर जिले के अंतर्गत सितारगंज में दो चचेरे भाइयों की रोडवेज बस की टक्कर से मौत गई। बता दें कि ये लोग दीपावली मेला देखकर बुधवार को घर लौट रहे थे तभी इनकी बाइक रोडवेज बस से टकरा गई जिसमें बीकॉम और डी फार्मा कर रहे दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई।
नानकमत्ता में दीपावली का मेला लगा है और बीते मंगलवार को मकसूदन पूर्व देवरनिया बरेली निवासी 20 वर्षीय संजय गंगवार और 19 वर्षीय सौरभ गंगवार और उनका दोस्त अभिषेक गंगवार मेला देखने के लिए यहां आए। जिसके बाद बुधवार को ये लोग अपने घर को जा रहे थे लेकिन बाजपुर – सितारगंज हाईवे के पास रोडवेज बस से इनकी बाइक टकरा गई और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद आसपास के लोगों ने इन्हें सीएचसी सितारगंज में भर्ती कराया वहां पर डॉक्टर ने संजय और सौरभ को मृत घोषित कर दिया तथा अभिषेक को हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया।