



कुछ फिल्में इतिहास बनाने के लिए ही बनाई जाती हैं। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पद्मावती’ इस लिस्ट में शुमार हो सकती है। हालांकि फिल्म रिलीज से पहले कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन ट्रेलर और गानों से फिल्म को फैंस ने ब्लॉकबस्टर करार दे दिया है। बहरहाल, निर्माता भी फिल्म को बड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं। बता दें, 180 करोड़ के बजट में बनी पद्मावती 1 दिसंबर को भारत में 4500 स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी। जबकि ओवरसीज में इसके डिस्ट्रिब्यूशन की जिम्मेदारी जाने माने हॉलीवुड स्टूडियो.. पैरामाउंट पिक्चर्स ने ली है। B’DaySpcl…और इन सब ने मिलकर शाहरुख को बना दिया सुपरस्टार ! Shock:दिल थाम लीजिए..बिग बॅास..2 सुपरस्टार की शादी FIX..वीडियो | FilmiBeat निर्माता की मानें तो पद्मावती को 150 देशों में रिलीज किया जाएगा। यह अपने आप में एक शानदार रिकॉर्ड है। जी हां, यह बाहुबली 2 और दंगल से बड़ी फिल्म बनकर सामने आ सकती है। दीपिका, रणवीर और शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म को अमेरिका, यूके, फिजी, सिंगापुर, मलेशिया और मिडिल ईस्ट में बड़े स्तर पर रिलीज किया जाएगा। वहीं, चीन में रिलीज की भी प्लानिंग की जा रही है।