onwin giriş
उत्तराखंड Home राजनीति लाइफ स्‍टाइल

मुख्यमंत्री धामी ने सरस मेले में प्रतिभाग कर प्रतिभागी महिला स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित सरस मेले में प्रतिभाग कर प्रतिभागी महिला स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित करते हुए स्टॉलों का भ्रमण कर उनके द्वारा तैयार किये गये उत्पादों की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन विभिन्न राज्यों के परम्परागत हस्तशिल्प एवं लोक कलाओं को प्रभावी मंच प्रदान करने के साथ उनके संरक्षण के लिये भी प्रोत्साहन प्रदान करते हैं। इससे बुनकरों व कारीगरों को अपने उत्पादों के लिये बाजार भी उपलब्ध कराने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वोकल फॉर लोकल का मंत्र दिया है जिससे जहां बाजारों को उत्पाद मिलेंगे वहीं उत्पादकों को बाजार उपलब्ध होगा। राज्य में वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक खजान दास, सचिव  बी.वी.आर.सी. पुरूषोतम, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान आदि मौजूद रहे।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.