



रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को महाराष्ट्र की सत्ता में अपनी पूर्व सहयोगी शिवसेना पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की प्रदेश सरकार तीन दलों की सरकार है। लगता है सरकार के नाम पर सर्कस हो रहा है। विकास का जिस प्रकार का विजन महाराष्ट्र सरकार के पास होना चाहिए वह नहीं है। जबकि केंद्र सरकार हर सम्भव सहायता दे रही है।
उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री २०२२ तक किसानों की आमदनी दोगुना करना चाहते हैं। आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव पारित करके मोदीजी ने किसानों के साथ बरसों से हो रहे अन्याय को खत्म कर दिया है। अब देश का किसान अपनी उपज को रखने, बेचने, ले जाने और सप्लाई करने के लिए मुक्त है। राजनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्र को यदि आगे ले जाना है तो उसमें महाराष्ट्र की बड़ी भूमिका होगी। महाराष्ट्र में पैदा हुए लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि का यह सौवां साल है। सौ साल पहले ‘पूर्ण स्वराज’ का जो स्वप्न लोकमान्य तिलक ने देखा था वह पूरा होगा। स्वराज के साथ सुराज का भी सपना पूरा होगा।