onwin giriş
Home उत्तराखंड

पहाड़ की बेटी अंकिता हत्याकांड के, सबूत मिटाने का आरोप, अंकिता के गांव डोभ पहुंची फैक्ट फाइंडिंग टीम

पहाड़ की बेटी अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए उत्तराखंड महिला मंच ने देशभर की जिम्मेदार महिला संगठनों के साथ मिलकर तथ्यान्वेशण (फैक्ट फाइंडिंग) के लिए टीम गठित की है ये टीम गुरुवार को अंकिता के गांव डोभ श्रीकोट पहुंची जहां उन्होंने अंकिता के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया

पीयूसीएल की राष्ट्रीय सचिवा कविता श्रीवास्तव ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की शुरुआती जांच में प्रशासन ने बड़ी लापरवाही बरती है। साथ ही सबूतों को नष्ट करने का भी प्रयास किया है अंकिता भंडारी के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए उत्तराखंड महिला मंच ने देश भर के जिम्मेदार महिला संगठनों के साथ मिलकर तथ्यान्वेशण के लिए टीम गठित की है।

उन्होंने कहा कि यह 20 सदस्यीय टीम दलों में बंटकर अलग-अलग जगहों का दौरा करके साक्ष्य जुटा रहीं हैं। दल में दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, कर्नाटका सहित अन्य राज्यों के वकील, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न छात्र संगठन शामिल हैं. 28 अक्टूबर को देहरादून पहुंचकर राज्य महिला आयोग, डीजीपी उत्तराखंड, एसआईटी प्रमुख, पर्यटन सचिव, मुख्य सचिव आदि से मिलेंगे और एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.