



साल 2020 की शुरुआत से ही सिनेमाप्रेमियों की नजरें आने वाली हिंदी फिल्मों की ओर टिकी हुई हैं। 2019 की शानदार समाप्ति के बाद जनवरी महीने में भी कई बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इन फिल्मों में पीरियड ड्रामा फिल्म से लेकर डांसिंग, सामाजिक मुद्दे और महिला प्रधान फिल्में भी शुमार हैं। चलिए आज आपको बताते हैं कि जनवरी 2020 में कौन सी हिंदी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं।
3 जनवरी
साल के पहले ही शुक्रवार को तीन मुख्य हिंदी फिल्में रिलीज हो रही है। इसमें से पहली फिल्म करण कश्यप निर्देशित फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ है। इस कॉमेडी फिल्म में अक्षय खन्ना, प्रियांक शर्मा और रीवा किशन मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म ‘भंगड़ा पा ले’ भी रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल के भाई सनी कौशल और रुखसार ढिल्लो मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं पहले ही शुक्रवार को जो तीसरी मुख्य फिल्म रिलीज हो रही हैं वह फिल्म है ‘शिमला मिर्च’। इस फिल्म में हेमा मालिनी, राजकुमार रॉव और रकुल प्रीत सिंह मुख्य किरदार में हैं।
10 जनवरी
जनवरी महीने के दूसरे शुक्रवार को मल्टीस्टारर फिल्म ‘तानाजी:द अनसंग वॉरियर’ रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल मुख्य भूमिका में हैं। वहीं दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी की फिल्म ‘छपाक’ भी रिलीज हो रही है। मेघना गुलजार निर्देशित यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है। इन दोनों ही फिल्मों का मुकाबला सुपररस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘दरबार’ से होने जा रहा है। इस फिल्म के जरिए रजनीकांत लंबे समय बाद हिंदी फिल्म जगत में वापसी करने जा रहे हैं।