



माधुरी ने उनकी पहली फिल्म “अबोध” की थी, किन्तु इन्हे पहचान 1988 मे आई फिल्म “तेजाब” से मिली. माधुरी ने हिंदी सिनेमा में खुदको एक मुख्य अभिनेत्री के रूप में रखा, राम लखन 1989 में, परिंदा 1989 में, दिल 1990 में, साजन 1991 में, बेटा 1992 में, खलनायक 1993 में, हम आप के है कौन… 1994 में, राजा 1995 में, और दिल तो पागल है 1997 में उन्होंने मुख्य अभिनेत्री का काम किया है. माधुरी ने आलोचकों के सामने प्रशंसनीय काम किया जैसे, अंजाम 1994 में, मृत्युन्द 1997 में, पुकार 2000 में, लज्जा 2001 में और देवदास 2002 में. फिर 2002 से 2007 तक माधुरी ने फिल्मों से ब्रेक लिया और बाद में 2007 में “आजा नचले” एक संगीतीय फिल्म से कम बैक किया. और माधुरी ने 2014 में भी “डेढ़ इश्किया” और “गुलाब गैंग” फिल्म की थी.
माधुरी ने फिल्मों के अलावा जज के रूप में “झलक दिखला जा” के चार सीजन में भी काम किया है. माधुरी ने कई स्टेज शो में भी काम किया है. माधुरी 2014 में UNICEF भारत की एम्बेसडर भी चुनी गई. माधुरी का जन्म मुंबई, भारत में 15 मई 1967 में हुआ है. माधुरी के पिता का नाम शंकर और माता का नाम स्नेहलता दिक्षित है. माधुरी ने डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल से पढने के बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से स्नातक की शिक्षा पूरी की. माधुरी को बचपन से ही नृत्य पसंद है उन्होंने कथक भी सिखा और वे अच्छी कथक डांसर भी बनी.
व्यक्तिगत जीवन –
17 अक्टूबर 1999 में माधुरी ने डॉ. श्रीराम माधव नेने से शादी की जोकि एक हार्ट सर्जन है जो लोस एंजेलस कैलिफ़ोर्निया में रहते थे. माधुरी को दों लड़के अरिन और रयान है. शादी के बाद माधुरी डेन्वेर कोलोराडो में करीब दस साल तक रही. माधुरी 2011 में अपने परिवार के साथ वापस मुंबई आ गई.
माधुरी एक अच्छी डांसर है इसके चलते उन्होंने एक ऑनलाइन डांस अकादमी,डांस विथ माधुरी संस्था भी खोली. जहा माधुरी के फैंस उनके प्रसिद्ध डांस सिख सकते है.